वास्तव में लिखा हुआ पाठ |
SIR, कहां से शुरू करू समझ नहीं आ रहा है।
आपने हमें बहुत कुछ सिखाया है जो इन शब्दों में समा नहीं पा रहा है।
यू तो हमने आपको महारानी महाविद्यालय में बहुत बार पढ़ाते पाया।
पर आपसे पहली बार पढ़ने का मौका B.SC. PART 3RD में हमें मिल पाया।
जब हमने आपको हमारे LAB TEACHER के रूप में पाया।
SIR, आपको हमने हमेशा LAB में हमारी समस्याओं को बहुत शांति से सुलझाते हुये पाया।
और इन सब बातों ने आपके बहुत विनम्र और शान्त स्वभाव से हमारा परिचय करवाया।
आपके चहरे पर रहने वाली हर मुस्कराहट ने आपका खुशनुमा स्वभाव बतलाया।
SIR, सबसे पहले आपने ही हमको PRACTICAL RECORD में REFERENCE लिखना बताया।
और अच्छे से THEORY लिखना भी आपने ही सिखाया।
किस्मत से हमारी, हमने आपको M.SC. 2ND SEMESTER में
ELECTRODYNAMICS के TEACHER के रूप में पाया।
यहाँ पर भी आपका मेहनती स्वभाव नहीं छुप पाया।
क्योंकि इस CORONA के समय भी हमने आपको हमेशा हमारी मदद के लिए आगे पाया।
पर SIR आपका सबसे खुशनुमा स्वभाव उस दिन सामने आया जिस दिन (SPORTS
DAY) आपने हमको BADMINTON खेलना भी सिखाया। SIR, हमने आपको हमेशा
बहुत निष्ठा से कर्तव्य पालन करते हुए पाया।
और अब आपके सेवानिवृत्त होने का समय आया।
SIR, इस शुभ घड़ी में आपको बहुत सारी शुभकामनायें देना चाहूँगी।
और आपके स्वस्थ, ख़ुशनुमा जीवन के लिए प्रार्थना करना चाहूँगी।
SIR, इसी के साथ अपने शब्दों पर विराम लाना चाहूँगी।
और THANK YOU कह कर आपको धन्यवाद देना चाहूँगी।
SIR, THANK YOU SO MUCH!!!
YOUR OBEDIENTLY, TWINKLE RANI
________________________________________
Twinkle Rani is doing M.Sc. from Department of Physics, University of Rajasthan.She did B.Sc. from University Maharani College, Jaipur in 2019.