वास्तव में लिखा हुआ पाठ |
जब महारानी महाविद्यालय में प्रवेश हमने पाया था
तब हमारे नयनों को आपका दर्शन हो पाया था
यूं तो, आपसे पढ़ने का सौभाग्य हमे कहाँ मिल पाया था
पर उन प्रयोगशालाओं में,
आपका मुस्काता चेहरा हमेशा सामने पाया था
आपकी सफ़ेद कमीज़ ने, हमें शांति का पाठ पढ़ाया था
आपकी सरलता को देख, सरल दोलक भी शरमाता था
आपको हाथों ने, उन उलझी तारों को
बड़े प्यार से सुलझाया था
आपके शैक्षणिक कार्यकाल ने, आपको अनेक विद्यार्थियों से मिलवाया है
आपने उनकी लक्ष्य की राह में उलझी तारों को सुलझाया है
जोड़ कर उनका परिपथ, उनकी राह को जगमगाया है
आप जैसे शिक्षक को पाकर, राजस्थान विश्वविद्यालय भी धन्य हो पाया है
आज आपके सेवानिवृत्त होने का दिन आया है
संग में अपने जीवन का एक नया पड़ाव लाया है
इस सुनहरे अवसर पर,
हमारे दिल ने आपको धन्यवाद देना चाहा है
आप जीवन के हर पड़ाव में यूंही मुस्कुराते रहे
हमने खुदा को यही पैग़ाम भिजवाया है।
THANK YOU AND CONGRATULATIONS SIR
NIKITA SHARMA
________________________________________
Nikita Sharma is doing M.Sc. from Department of Mathematics, University of Rajasthan.She did B.Sc. from University Maharani College, Jaipur in 2019.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें